मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की नाराजगी के बाद24 घंटे के भीतर आदेश का पालन करते हुए नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन चंद्र शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटाया जाए
Following the Madhya Pradesh High Court's displeasure within 24 hours, Chairman Nursing Council Dr. Jiten Chandra Shukla and Registrar Anita Chand should be removed from the post
जबलपुर:गुरुवार को हुई सुनवाई पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने बहुचर्चित नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़े मामले को लेकर राज्य सरकार पर कड़ी नाराजगी जताई थी, और निर्देष दिए कि 24 घंटे के भीतर आदेश का पालन करते हुए नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन चंद्र शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटाया जाए। सूत्रों के मुताबिक जस्टिस संजय द्विवेदी और जस्टिस अचल कुमार पालीवाल के निर्देश पर शुक्रवार को राज्य सरकार ने डाक्टर जितेन शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को पद से हटा दिया है। अब उनके स्थान पर मनोज सरियाम (आईएएस) नर्सिंग कांउसिल के चेयरमैन और कृष्ण कुमार रावत (राप्रसे) को रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया है। हालांकि इसकी घोषणा होना बाकी है।दरअसल नर्सिंग फर्जीवाड़े मामले में ला स्टूडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विशाल बघेल की जनहित याचिका के साथ सभी मामलों पर सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता की ओर से हाईकोर्ट में आवेदन पेश कर बताया गया कि हाईकोर्ट ने 12 दिसंबर को नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और रजिस्ट्रार को तत्काल हटाने के निर्देश दिए थे, उस आदेश का पालन नहीं करते हुए मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव ने दोषी अधिकारियों को संरक्षण दिया है। मामले पर सरकार और नर्सिंग काउंसिल की ओर से महाधिवक्ता ने आवेदन पेश कर हाईकोर्ट से आदेश में संशोधन करने की मांग की, जिसमें चेयरमैन और रजिस्ट्रार को हटाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कोर्ट से अनुमति मांगी कि सत्र 2024-25 की प्रक्रिया पूरे होने तक अधिकारियों को यथावत पदस्थ रखने दिया जाए।सरकार के इस अनुरोध पर हाईकोर्ट ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई और मौखिक रुप से कहा था कि पूर्व की गड़बड़ियों में लिप्त अधिकारियों को काउंसिल में पदस्थ नहीं रखा जा सकता। गुरुवार को हुई सुनवाई पर सरकार ने आवेदन वापस ले लिया औऱ आदेश का पालन करने के लिए शुक्रवार तक की मोहलत मांगी थी। आज दोपहर को हाईकोर्ट के निर्देश पर सरकार ने बड़ा एक्शन लेते हुए मनोज सरियाम को नंर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन और कृष्ण कुमार रावत को रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार देते हुए नियुक्त किया है। वर्तमान में कृष्ण कुमार रावत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मुख्य कार्यपालन अधिकारी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट