नाबालिग को भगा ले जाने व दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफतार 

पुलिस ने नाबालिग अपहृता को पूर्व में ही कर लिया था सकुशल बरामद 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। औराई थाना की पुलिस ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि नाबालिग अपहृता को पूर्व में ही सकुशल बरामद कर लिया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

उक्त थाना क्षेत्र के अंतर्गत वादी मुकदमा की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के संबंध में प्राप्त सूचना पर पुलिस द्वारा 24 सितंबर 2024 को धारा-137(2) भारतीय न्याय संहिता का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्रवाई प्रचलित की गई।

एसपी डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व महिला संबंधित अपराध में त्वरित

कार्रवाई के लिए दिए गए निर्देश के क्रम में पंजीकृत अभियोग में साक्ष्य संकलन, मेडिकल परीक्षण व बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई। जिस पर पुलिस ने पंजीकृत अभियोग में धारा-87/64 बीएनएस व 3/4 पाक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी किया। स्थानीय पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियोग से संबंधित वांछित अभियुक्त धर्मेंद्र दुबे पुत्र स्व.ब्रह्मदेव दुबे निवासी हरीनारायणपुर थाना औराई को घोसिया हवाई पट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफतार कर संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया।

Related Articles

Back to top button