मऊ:असाध्य रोग से ग्रसित बीमार के लिए बानर सेना बनी देवदूत।
Mau. On receiving the news that Satish Rajbhar, a resident of Nadwal village in Ghosi area, was bed-ridden due to incurable diseases, the people of Banari Sena became active and came forward to help Satish Rajbhar.
घोसी।मऊ। घोसी क्षेत्र के नदवल गाँव निवासी सतीश राजभर को असाध्य रोगों से ग्रसित हो कर बिस्तर पर होने की खबर मिलते ही बानरी सेना के लोग सक्रिय होकर सतीश राजभर के मदद को आगे हो लिए।
बनार सेना के संस्थापक और लखनऊ में पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजीत प्रताप से निर्देश पर अश्वनी सिंह विक्की ने सक्रिय होकर उसके मदद में जुट गये। फलस्वरूप फागु सिंह, गर्वित सिंह, गोलू, अंकित सिंह, मंजीत सिंह, अविनाश चौहान, अभिषेक सिंह,ने मुहिम चला कर मदद सतीश के नाम से ग्रुप का निर्माण किया। आज की स्थिति यह है इन लोगों के प्रयास से बहुत से लोगों ने अपने अपने स्तर से आर्थिक सहयोग देने लगे। आज आर्थिक मदद के चलते सतीश राजभर उसके परिवार के लोग आर्थिक मदद मिलते ही उसको अच्छा इलाज मे जुट गए है। सभी लोग बानर सेना के साथ अश्वनी सिंह विक्की के साथ मदद करने वालों की प्रशंसा करते मिले।