देवरिया:मोहर्रम की तैयारियों का जायजा लेने निकला प्रशासन, किया फ्लैग मार्च

Deoria: Administration went out to review the preparations for Moharram, did a flag march

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
, जनपद में आगामी मोहर्रम पर्व के दृष्टिगत नगर क्षेत्र में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री जैनेंद्र सिंह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान अपरजिलाधिकारी (उत्तरी), अधिशासी अभियंता (विद्युत), अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देवरिया तथा पुलिस बल के जवान मौजूद रहे।फ्लैग मार्च नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा, जिसके माध्यम से आम नागरिकों को यह संदेश दिया गया कि मोहर्रम के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की जा रही हैं। साफ-सफाई, विद्युत आपूर्ति, जल व्यवस्था, यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक बिंदुओं पर संबंधित विभागों को स्पष्ट दिशा-निर्देश प्रदान किए गए हैं।अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने बताया कि मोहर्रम के दौरान शांति, सद्भाव एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी संदिग्ध या असामाजिक गतिविधि की सूचना तत्काल प्रशासन अथवा पुलिस को दें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button