महाराष्ट्र में गठबंधन किसका बनेगा सीएम: मोहन यादव
Mumbai: Election campaigning for the assembly elections in Maharashtra ended on Monday. Every party in the state is trying their best to win this election. Madhya Pradesh Chief Minister Mohan Yadav arrived to campaign for Bharatiya Janata Party's candidate Atul Bhatkhalkar from Mumbai's Kandivali assembly constituency before the election campaign ended. On this occasion, he had a special conversation with IANS. Under the leadership of Prime Minister Modi, the Bharatiya Janata Party is advancing in every state. On this seat, BJP will win with huge votes.”, After this, he said, “Yah bahut bhati yojana hai. Mothers and sisters help in this. The government will continue this scheme and reach the masses. Lotus is blooming in Maharashtra. Its atmosphere is visible all around. Further, on the CM's question, he said that the person whom the grand alliance wants will become the CM. BJP's policy is to work with everyone. Let us know that earlier, former MP Dinesh Lal Yadav alias Nirhua addressed in support of BJP candidate Manisha Chaudhary from Dahisar assembly seat of the state. He lauded the work of Manisha Chaudhary and claimed that the BJP and Grand Alliance government always fulfills its promises. Meanwhile, Nirhua told IANS that the work that BJP candidate Manisha Chaudhary has done in the area in the last five years. What are you doing?
मुंबई:। महाराष्ट्र में सोमवार को विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार थम गया। राज्य में हर पार्टी इस चुनाव में जीत के लिए पूरी कोशिश कर रही है। चुनाव प्रचार थमने से पहले मुंबई की कांदिवली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अतुल भातखलकर के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव। इस मौके पर उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत की।उन्होंने कहा, “चारों तरफ एक ही वातावरण है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर राज्य में भारतीय जनता पार्टी आगे बढ़ रही है। इस सीट पर भाजपा भारी मतों से जीतेगी।”,इसके बाद उन्होंने लाडली बहना योजना पर हो रहे विवाद पर कहा, “यह बहुत अच्छी योजना है। इसमें माताओं बहनों को मदद मिलती है। सरकार इस योजना को जारी रखेगी और जन-जन तक पहुंचाएगी। महाराष्ट्र में कमल खिलने वाला है। इसका माहौल चारों तरफ दिख रहा है।आगे उन्होंने सीएम के सवाल पर कहा कि महायुति गठबंधन जिसे चाहेगा, वह व्यक्ति सीएम बनेगा। बीजेपी की नीति सबको साथ लेकर चलने की रही है।बता दें कि इससे पहले राज्य की दहिसर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार मनीषा चौधरी के समर्थन में पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने संबोधित किया था। उन्होंने मनीषा चौधरी के कार्यों की सराहना करते हुए दावा किया कि भाजपा और महायुति गठबंधन की सरकार हमेशा अपने वादे पूरे करती है।इन दौरान निरहुआ ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि भाजपा की उम्मीदवार मनीषा चौधरी ने पिछले पांच साल में इस इलाके में जो काम किए हैं, वह सराहनीय हैं। उन्होंने लोगों को पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं दी हैं। यहां के लोगों को घर देने का वादा भी किया है। इन पांच साल में मनीषा ताई ने यहां हर जरूरत पूरी करने की कोशिश की है और अब हम उनके इस कार्य को और आगे बढ़ाने के लिए उन्हें जिताने आए हैं।