Akola news:अकोट में काँग्रेस की जन संवाद यात्रा का स्वागत

महाराष्ट्र अकोट मोहम्मद जुनैद

अकोट ता सं
महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी की और से जन संवाद यात्रा महाराष्ट्र में नेतृत्व कर रही है खासदार राहुल गांधी ने कुछ महिने भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी जिसमें उस यात्रा को जनता का अच्छा प्रतिसाद मिला था इसी को देखते हुए महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस ने भी जन संवाद यात्रा प्रारंभ की है आज अकोट शहर में भी जन संवाद यात्रा का नेतृत्व महाराष्ट्र के विपक्ष नेता विजय वड्डेटीवार ने जनता से जन संवाद साधते हुए उनकी समस्या जानी है विजय वड्डेटीवार ने बताया है की केंद्र की और से महगाई करके जनता की लूट की जहाँ रही है किसानों के माल को भाव नही युवा वर्ग में दिन पर दिन बेरोजगारी बढते जहाँ रही है केंद्र सरकार ईडी के नाम पर गैरवापर कर रही है ये सब खत्म करने के लिए महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस ने जन संवाद यात्रा निकालकर जनता की समस्या जान रही है ऐसा महाराष्ट्र विधानसभा के विपक्ष नेता विजय वड्डेटीवार ने व्यक्त किया है
इस यात्रा में महाराष्ट्र प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संजय राठोड अकोला जिला निरीक्षक शामभाऊ उमालकर सहकार नेता हिदायत पटेल महाराष्ट्र काँग्रेस कामगार के नेता मो बदरूज्जमा काँग्रेस कमेटी के अकोला ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष अशोक अमानकर जिला कार्याध्यक्ष महेश गणगणे पूर्व नगराध्यक्ष प्रा संजय बोडखे युवक काँग्रेस अकोला ग्रामीण जिल्हाध्यक्ष निनाद मानकर काँग्रेस कमेटी अकोट तहसिल अध्यक्ष रहाणे सहित काँग्रेस के आजी माजी व जेष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने विविध स्थानों पर विपक्ष नेता विजय वड्डेटीवार सहित जन संवाद यात्रा का फूल फेक कर जोरदार स्वागत किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button