आजमगढ़ में बदमाश से पुलिस की मुठभेड़,गोली लगने से बदमाश घायल
रिपोर्ट: आफताब आलम
आजमगढ़ पुलिस की बीती रात को कप्तनगंज थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, बदमाश को गिरफ्तार कर लिया, उसके दाएं पैर में गोली लग गई। उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है,जानकारी के अनुसार थाना कप्तानगंज पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक बदमाश टहर किशुनदेवपुर के पास से गुजरने वाला है,Azamgarh police last night encountered a group of miscreants in Kaptanganj police station area, arrested the miscreant, his right leg was shot. He is undergoing treatment at the district hospital. According to information, Kaptanganj police received a tip-off that a thug was passing near Tahar Kishundevpur.सूचना पर पहुंची पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। तेज गति से आ रही मोटरसाइकिल को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया, आत्मरक्षार्थ की गई पुलिसिया कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश की पहचान हीरालाल निवासी छतौना थाना अहरौला के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि यह पूर्व प्रधान की हत्या मामले में आरोपी है,