फायर आर्म्स के विरूद्ध जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही,पकड़े गये 16 आरोपियों से 15 फायर आर्म्स एवं 19 कारतूस जप्त

Jabalpur police took a big action against fire arms, 15 fire arms and 19 cartridges were seized from 16 arrested accused

जबलपुर:अपराधों पर लगाम लगाते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की धर पकड़ के उद्देश्य से। जबलपुर जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध फायर आर्म्स एवं मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आसमाजिक तत्वों की पतासाजी कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।इसी सिलसिले में जबलपुर क्राईम ब्रा एंव थानों की टीमों को लगाया गया, जिसपर शहर के 8 थाना टीमों के द्वारा पतासाजी करते हुये आरोपियों के कब्जे से 15 फायर आर्म्स देशी पिस्टल एवं रिवाल्वर तथा कट्टा 19 कारतूस सहित जप्त किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर के थाना बेलखेड़ा, पनागर,बरेला कुण्डम,शहपुरा, हनुमानताल रांझी एवं माढ़ोताल थाना क्षेत्र से कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनसे 15 फायर आर्म्स एवं 19 जिंदा कारतूस जब्त किए गए है।उक्त फायर आर्म्स कहां से और कैसे प्राप्त किये के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button