आजमगढ़ में 19 मई को सीएम योगी 22 को अखिलेश करेंगे जनसभा तो 23 मई को डिंपल यादव करेंगी रोड शो ,अपने-अपने नेताओं के स्वागत की तैयारी के लिए जी जान से जुटे कार्यकर्ता
In Azamgarh, CM Yogi will hold a public meeting on May 19, Akhilesh will hold a public meeting on May 22 and Dimple Yadav will hold a road show on May

रिपोर्टर:रोशन लाल
आजमगढ़ में चुनाव प्रचार इस समय चरम सीमा पर ब्याप्त है। लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ की दोनों सीटों पर 25 मई को मतदान होना है। किन्तु चुनाव से पहले सभी पार्टियों के दिग्गज नेता अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए आज़मगढ़ मे पधार रहे है। इसी कड़ी मे सीएम योगी 19 मई को यहां दो सभा करेंगे जबकि 22 मई को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव तीन जनसभाएं करेंगे। अगले दिन 23 मई को डिंपल यादव सपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगी।
जब कि दो महीने के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ जिले की दोनों लोकसभा की सीटों आजमगढ़ और लालगंज के लिए एक-एक जनसभाएं कर चुके हैं। अभी गुरुवार को ही उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ निजामबाद थाना क्षेत्र के गंधुवई में जनसभा को संबोधित किया। अब 19 को सीएम योगी फूलपुर और मेंहनगर विधानसभा में जनसभा करेंगे। वहीं अब सपा के चुनाव प्रचार में भी तेजी आ चुकी है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव और बदायूं प्रत्याशी आदित्य यादव डेरा जमा चुके हैं।
जबकी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव 22 मई को तीन स्थानों पर जनसभा करेंगे। 23 को डिंपल यादव यहां सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव के पक्ष में रोड शो करेंगी।



