जबलपुर: युवक का फंदे से लटका मिला शव
Jabalpur: Dead body of a youth found hanging from a noose

जबलपुर:कोतवाली थाना अंतर्गत रहने वाले 35 वर्षी युवक ने देर रात अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया तड़के सुबह जब मृतक के पिता ने दरवाजा खटखटाया और दरवाजा न खुलने पर परिवार के अन्य सदस्यों को आवाज लगे जिस पर परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से दरवाजे को तोड़ा गया जहां मृतक फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला परिजनों ने मृतक को फांसी के फंदे से उतरा और तत्काली उसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मानसिक आत्मग्लानि के चलते युवक ने आत्महत्या की युवक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें उसने इस बात को स्पष्ट करते हुए लिखा है कि उसकी मौत की जिम्मेदार उसकी नाकामी है अतः उसकी मौत के लिए किसी और को जिम्मेदार न ठहराया जाए बिहार पुलिस ने मर्ग काम करते हुए जांच शुरू कर दी है.
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट