कुशीनगर:खड्डा नगर में देवी भागवत कथा आज से नव दिवसीय आरंभ
कुशीनगर खड्डा नगर के जटाशंकर पोखरे पर नवरात्र के पहले दिन नौ दिवसीय देवी भागवत कथा के शुभारंभ मौके पर मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में सिर पर कलश लेकर कन्याएं शामिल रहीं। कलश यात्रा का नगर में जगह-जगह लोगों द्वारा स्वागत किया गया कलश यात्रा जटाशंकर पोखरा से प्रारम्भ हो कर आजाद चौक, फलमंडी चौराहा, थाना होते हुये स्टेशन रोड, सुबाष चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए वापस जटाशंकर पोखरा पहुंची, जहां विधि विधान से कलश स्थापना किया गया। कलशयात्रा में माता जी की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने बताया कि कथा 17 अप्रैल तक चलेगी। प्रसाद वितरण 18 अप्रैल को होगा। शोभा यात्रा में विधायक विवेकानंद पांडेय, चेयरमैन संगीता वर्मा, चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा, पूर्व चेयरमैन डाक्टर निलेश मिश्र, मनोज जायसवाल, अमरचंद मद्धेशिया, चन्द्रप्रकाश तिवारी, प्रिंस मद्धेशिया, राजेश्वर सिंह, गुड्डू गुप्ता, पवन मद्धेशिया, धीरज सिंह, राकेश मद्धेशिया, नत्थू शर्मा आदि मौजूद रहे।