Chandigarh news:जरूरतमदो के उम्मीद बन’ प्रकाश कुमार हुए” नेशनल योद्धा अवॉर्ड – 2025 “से समानित “प्रकाश संघर्ष एंड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन” केंद्रीय टीम सम्मानित कर दी बधाई

Chandigarh:भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्था” प्रकाश संघर्ष एंड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन ने मनाया” संस्था के मुख्य संस्थापक एवं सुप्रीमो प्रकाश कुमार का जन्मदिन इस” मौके पर उनके निवास स्थान पर केक काट उनका जन्मदिन मनाया गया । जिसमे महासचिव जरनेल सिंह ने बताया इस मौके पर सुप्रीमो व हमारे चीफ़ ‘ प्रकाश जी को राष्ट्रीय हित में कार्य करने पर नेशनल योद्धा अवॉर्ड 2025 “से प्रकाश संघर्ष एंड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन” चंडीगढ़ केंद्रीय टीम ने सम्मानित किया । वही सचिव गुलशन ओर विकास ने बताया हाल में ही” प्रकाश कुमार पहले भी केशव भारत रत्न ओर नेशनल स्टार अवॉर्ड -2024 ओर कई अवॉर्ड द्वारा सम्मानित किए जा चुके है । जिसमे उन्हें उनके निवास स्थान चंडीगढ़ , खुडा अली शेर” जाकर उन्हें *नेशनल योद्धा अवॉर्ड 2025 “से प्रकाश संघर्ष एंड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन” सम्मानित कर बधाई दी*। इस मौके पर नैशनल वर्कस कांग्रेस कमेटी के ( एस. सी ,एस. टी) राष्ट्रीय सचिव ओर सेक्शन 8 संस्था प्रकाश संघर्ष एंड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन के मुख्य संस्थापक एवं सुप्रीमो प्रकाश ने आई समस्त केंद्रीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगिंदर कुमार ने सरोपा पहना कर प्रकाश को सम्मानित किया इस खास मौके पर महिला विंग राष्ट्रीय सचिव मोनिका , उर्मिला देवी, केंद्रीय सदस्य धर्मेंद्र मोरिया,गुलशन कुमार ,सूरज,जितेंद्र,अमन पाल,आदि सचिव विकास कुमार, उपस्थित रहे। जिसमें नेता प्रकाश ने आए सभी साथियों का आभार व्यक्त किया और उन्हें विश्वास दिलाया । आगे भी वह उनके उम्मीदों पर खरे रहेंगे।ओर सेक्शन 8 संस्था प्रकाश संघर्ष एंड एंटी कंट्रोल एसोसिएशन (ऑल इंडिया) को चंडीगढ़ हो या अन्य प्रदेश राष्ट्रीय हित के प्रति जरूरतमंदों तक उनकी मदद के लिए टीम के हर एक सदस्य खरे रहेंगे।

Related Articles

Back to top button