बिहार सरकार के मंत्री को धमकी देनेवाला आरोपी यूपी के आजमगढ़ जिला से गिरफ्तार
The accused who threatened the Bihar government minister was arrested from Azamgarh district of UP
रिपोर्ट:रोशन लाल
पटना: बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह को धमकी देने के मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। मंत्री को धमकी देने वाला युवक संजय यादव को पुलिस यूपी के आजमगढ़ जिला से गिरफ्तार कर लिया है। ओरोप है कि संजय यादव ने मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से धमकी दी थीऔर 30 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। जिस मामले मे कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ था।आपको बता दें कि मुंबई में संजय यादव मजदूरी करता था और उसी वक्त नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई थी। लॉरेंस बिश्नोई का नाम चर्चा में आया था। जिसके बाद संजय यादव अपने घर आजमगढ़ वापस लौट आया और उसने पूरा षड्यंत्र रचा। लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर वह पैसा कमाने का काम करता था। पटना सेंट्रल एसपी सिटी स्वीटी सहरावत ने इस मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने टेक्निकल अनुसंधानकर्ता एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा तकनीकी टीम को राज्य से बाहर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिलान्तर्गत फुलपुर भेजा गया। जहाँ पुलिस को कामयाबी मिली।Patna Police has got a big success in the case of threatening Bihar government minister Santosh Singh. Police has arrested Sanjay Yadav, the youth who threatened the minister, from Azamgarh district of UP. It is alleged that Sanjay Yadav had threatened the minister through WhatsApp call to kill him in the name of Lawrence Bishnoi and demanded extortion of Rs 30 lakh. In which case a case was registered in Kotwali police station. Let us tell you that Sanjay Yadav used to work as a laborer in Mumbai and at the same time leader Baba Siddiqui was murdered. Lawrence Bishnoi’s name came into discussion. After which Sanjay Yadav returned to his home Azamgarh and hatched a complete conspiracy. He used to work to earn money in the name of Lawrence Bishnoi. Patna Central SP City Sweety Sehrawat has revealed this case. Police sent technical investigators and other police officers and technical team outside the state to Phulpur under Azamgarh district of Uttar Pradesh. Where the police got success.