एनएसयूआई का अनोखा विरोध प्रदर्शन,कुलपति की आरती उतारने आर्डिविवि पहुँचे छात्र
Unique protest by NSUI, students reached ARD University to offer aarti to the Vice Chancellor
एनएसयूआई छात्र संगठन के द्वारा आज अनोखा प्रदर्शन किया गया।जहा छात्र संगठन के छात्रों के द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में कुलपति की महाआरती करने छात्र पहुँचे।इस दौरान मौके पर पदस्थ गार्ड्स ने उन्हें रोक दिया।जहा एनएसयूआई छात्र नेता सचिन रजक ने बताया की रजिस्टार को पूर्व में सूचना दी थी की वह कुलपति के दर्शन कर उनकी आरती उतारना चाहते है क्योंकि कुलपति तो छात्र छात्राओं से कभी मिलते नही।वही भाजपा के लोगो के साथ वह कार्य परिषद की बैठक ले रहे है।जबकि उनके ऊपर महिला कर्मचारी द्वारा अभद्र व्यवहार और छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया।जिस पर जाँच कमेटी बनी लेकिन जांच आगे नही बड़ी।वही कुलपति बैठक ले रहे है।एनएसयूआई छात्र संगठन ने मांग की है की कुलपति नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे जिससे होने वाली जांच निष्पक्ष हो सके।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट