मप्र कोटवार संघ ने राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा से की मुलाकात,सांसद को बताई अपनी पीड़ा

MP Kotwar Sangh met Rajya Sabha MP Vivek Krishna Tankha and told him their pain

जबलपुर मप्र कोटवार संघ के द्वारा राज्यसभा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा से मुलाकात करते हुए अपनी पीड़ा बताई।जहा सांसद तन्खा ने जानकारी देते हुए बताया की कोटवारों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा की पहले सरकार उन्हें यूनिफार्म, टॉर्च और डंडे के लिए रु देती थीं।जिससे वह अपना उक्त सामान स्वयं से विक्रय कर लेते थे।बाद में सरकार ने रुपए देना बंद कर दिया।वही अब फिर उक्त सामान दिए जाने को लेकर सरकार ने प्राइवेट एजेंसी को दे दिया गया।पहले वह अपने हिसाब से सामान खरीद लेते थे।वही अब प्राइवेट एजेंसी उन्हें यूनिफार्म,टॉर्च और डंडे दे रही है।जहा सांसद विवेक कृष्ण तन्खा ने कहा की कोटवारों को छोटा सा पैसा मिलता था।जिससे वह अपने हिसाब से सामान ले लेते थे।लेकिन अब प्राइवेट एजंसी ये सब दे रही है।वही सरकार को प्राइवेट एजेंसी की क्या जरूरत पड़ी।जो कोटवारों का इतिहास और परंपरा चली आ रही है उसे तोड़ा नही जाना चाहिए।जो उनका हक है सरकार को देना चाहिए।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button