विशाल मेगा मार्ट के पास लिटिल जंक्शन दुकान में लगी आग,दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

Fire broke out in Little Junction shop near Vishal Mega Mart, fire brigade vehicles brought the fire under control

जबलपुर के विशाल मेगा मार्ट के पास लिटिल जक्शन दुकान में सुबह साढ़े पांच बजे के करीब अचानक आग लग गई।वही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जैसे ही इसकी सूचना दुकान मालिक को मिली वह मौके पर पहुँचे और आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी जहा सूचना पर पहुँची दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।वही आग लगने से दुकान में रखे बच्चों के कपड़े और खिलौने जलकर खाक हो गए।वही दुकान मालिक सुनील सोनी ने बताया की उनकी लिटिल जक्शन नाम से दुकान है जिसमे बच्चो के कपड़े और खिलौने विक्रय किये जाते है।वही सुबह शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई।जिसमें आग से कपड़े और खिलौने जल गए है।वही कितना नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button