आजमगढ़:बरदह क्षेत्र के चाणक्य इंग्लिश स्कूल राजेपुर, भीरा, आजमगढ़ की बच्ची ने किया जिला टॉप
रिपोर्ट:शिवम सिंह/रिंकू चौहान
मार्टीनगंज-ठेकमा/आजमगढ़ :जिले के बरदह ठेकमा मंडल स्थित चाणक्य इंग्लिश स्कूल राजेपुर भीरा में गायत्री परिवार द्वारा कराई गई संस्कृति ज्ञान परीक्षा में कक्षा 8 देवांशी यादव ने जिले में तृतीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया। मुख्य अतिथि श्री कमलेश राय प्रवक्ता जहानागंज इंटर कॉलेज ने विद्यालय के प्रिंसिपल तथा बच्ची को सम्मानित किया एवं उनका प्रोत्साहन बढ़ाया। प्रथम स्थान देवांशी यादव ,द्वितीय स्थान शिवम मिश्रा तथा तृतीय स्थान प्रियांशी यादव ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में पीयूष सिंह, जनार्दन यादव तथा अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे। जिसमें गांव एवं क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।