आजमगढ़:पेड़ से टकराई स्कॉर्पियो, दो युवकों की मौत, दो गंभीर घायल, मौके पर मची चीख-पुकार
Azamgarh: Scorpio collides with tree, two youths dead, two seriously injured, cries and screams at the spot

रिपोर्ट:राजेंद्र प्रसाद
आजमगढ़ | बिंद्रा बाजार/आजमगढ़ जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगरावा रायपुर गांव के समीप मेंहनगर-बिंद्रा बाजार मार्ग पर रविवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नीलगाय को बचाने के प्रयास में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद इलाके में कोहराम मच गया और चीख-पुकार गूंज उठी।प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर नगरैया जहानपुर निवासी गोविंद यादव (20 वर्ष), कुतुब परशुरामपुर निवासी मुनीब यादव (22 वर्ष), नगरैया जहानपुर निवासी संतोष यादव और रसूलपुर माफी किशुनपुर गांव निवासी बबलू यादव, विशाल यादव की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर जाफरपुर बाजार गए थे। लौटते समय जब उनका वाहन मंगरावा रायपुर स्थित चेवरिया हरिजन बस्ती के पास पहुंचा, उसी समय एक नीलगाय अचानक सड़क पार करने लगी।नीलगाय को बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने स्कॉर्पियो पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गोविंद यादव और मुनीब यादव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि संतोष यादव और बबलू यादव गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही गंभीरपुर थाने की पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदपुर पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।वहीं, मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों के परिजन थाना परिसर में मौजूद रहे और घटना के बाद का माहौल बेहद गमगीन हो गया।खबर लिखे जाने तक इस घटना को लेकर किसी भी पक्ष की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई थी, जिसके कारण मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।इस दर्दनाक हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों मृतक युवक बेहद मिलनसार और लोकप्रिय थे। उनके असमय निधन से गांव में मातम पसरा हुआ है। लोग घरों से निकलकर शोक संतप्त परिवारों को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं।



