वारदात को अंजाम देने कार में बैठकर योजना बना रहे तीन आरोपी गिरफ्तार,2 पिस्टल,6 कारतूस,एक रिवाल्वर और एक एयरगन जब्त
Three accused who were planning to commit the crime while sitting in a car were arrested, 2 pistols, 6 cartridges, a revolver and an airgun were seized
जबलपुर के हनुमानताल थाना पुलिस ने फकीरचंद अखाड़े के समीप कार में किसी वारदात को अंजाम देने योजना बनाते हुए 3 कारोपियो को गिरफ्तार किया है।जिनके कब्जे से पुलिस लोडेड फायर आर्म्स जब्त किए है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया की मुखबिर के जरिए सूचना मिली की फकीरचंद अखाड़े के पास कुछ युवक बिना नंबर की स्विफ्ट कार में वारदात को अंजाम देने योजना बना रहे है। थाना प्रभारी हनुमान ताल धीरज राज ने बताया कि जिनके पास फायर आर्म्स है।सूचना पर तत्काल टीम गठित कर मौके पर दबिश दी गई जहा कार में 3 युवक बैठे हुए मिले ।जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम शिवा सोनकर,अफसर अली, और कल्लू कोरी बताए।वही तलाशी लिए जाने पर 2 ओइस्तल,6 कारतूस,एक रिवाल्वर और एक एयरगन मौके से बरामद की गई।जिसे जब्त करते हुए तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई। अहम भूमिका रही क्राइम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक कैलाश मिश्र सहायक निरीक्षक अशोक मिश्रा प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर प्रधान आरक्षक सत्येंद्र यादव एवं आरक्षक प्रमोद सोनी की सरहानिया भूमिका रही,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट