थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ का फर्स्ट लुक आउट


मुंबई, 26 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता और राजनेता थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘थलपति 69’ के निर्माताओं ने टाइटल के साथ ही फर्स्ट लुक पोस्टर भी जारी कर दिया है। पोस्टर में अभिनेता भीड़ के बीच सेल्फी लेते नजर आए। एच. विनोद के निर्देशन में तैयार फिल्म का नाम ‘जन नायगन’ रखा गया है।

निर्माताओं ने बहुप्रतीक्षित फर्स्ट-लुक पोस्टर फिल्म के बैनर केवीएन प्रोडक्शंस के आधिकारिक एक्स हैंडल पर साझा किया। मेकर्स ने पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, “हम इसे जन नायगन, थलपति 69 फर्स्ट लुक कह रहे हैं।”

‘जन नायगन’ के फर्स्ट लुक पोस्टर में थलपति विजय एक ऊंचे मंच पर आत्मविश्वास से खड़े होकर समर्थकों की भीड़ के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए। यह पोस्टर उनके प्रशंसकों के साथ खास जुड़ाव के तौर पर देखा जा सकता है।

बता दें कि फिल्म के नाम ‘जन नायगन’ का अर्थ है “लोगों का नेता।”

थलपति विजय की आखिरी फिल्म की शूटिंग की पिछले साल एक पारंपरिक पूजा समारोह के साथ शुरू हुई थी। फिल्म के निर्माताओं ने अपने एक्स हैंडल पर कलाकारों और क्रू मेंबर्स के साथ कई तस्वीरें साझा की थीं।

कार्यक्रम में थलपति विजय, बॉलीवुड अभिनेता बॉबी देओल और पूजा हेगड़े सहित कलाकार और क्रू सदस्य मौजूद थे। नवरात्रि के दूसरे दिन शूटिंग शुरू की गई।

एच. विनोद के निर्देशन में बनी फिल्म के सिनेमैटोग्राफर सत्यन सूर्यन है। फिल्म के संपादक प्रदीप ई. राघव, एक्शन कोरियोग्राफर अनलारासु, कला निर्देशक सेल्वा कुमार और कॉस्ट्यूम डिजाइनर पल्लवी सिंह हैं। वेंकट के. नारायण और केवीएन प्रोडक्शंस फिल्म के निर्माता हैं और संगीत अनिरुद्ध ने दिया है।

थलपति विजय ‘जन नायगन’ में अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ पर्दे पर अभिनय की छाप छोड़ते नजर आएंगे। थलपति विजय की फिल्म में पूजा हेगड़े के साथ बॉबी देओल, गौतम वासुदेव मेनन, प्रकाश राज, नारायण, प्रियमणि, ममिता बैजू, मोनिशा ब्लेसी और वरलक्ष्मी सरथकुमार समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं।

‘जन नायगन’ तमिल, तेलुगू के साथ ही हिंदी में 17 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/एकेजे

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button