जबलपुर में भोली भाली महिला से उचक्कों ने सोने के गहने ले उड़े 

In Jabalpur, pickpockets stole gold jewellery from an innocent woman

जबलपुर जिले में सरे राह ठगी करना अब एक आम चलन हो चला है जिसमें अक्सर भोली भाली महिलाएं ही शिकार बनाई जा रही है ताजा मामला जबलपुर जिले के कोतवाली थाने का है जहां सुबह 10:00 बजे कुछ अज्ञात लोगों ने राजा रसगुल्ला के पास एक महिला का ध्यान बटाया और उसके पहने हुए सोने के जेवर उतरवा कर अपने पास रख लिए इस दौरान दूसरा आदमी महिला का ध्यान बटता रहा और पहला आदमी जेवर लेकर चंपत हो गया। उपरोक्त घटना में पीड़ित महिला ने तत्काल ही कोतवाली थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है इस पूरी वारदात को लेकर सीएसपी रितेश कुमार शिव का कहना है कि आरोपी द्वारा अपने आप को आध्यात्मिक गुरु बताते हुए महिला के साथ शरीर ठगी की है इस दौरान आरोपियों द्वारा जालसाजी करते हुए महिला के तकरीबन एक लाख रुपए के सोने के जेवर चुरा लिए गए हैं महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button