पाटन के टिमरी में हुई 4 लोगो की हत्या मामले में परिजनों ने सीएम से रखी मांगे,मांगे पूरी न होने पर आत्मदाह की चेतावनी
Family members put forward their demands to CM in the case of murder of 4 people in Timri of Patan, threatened self immolation if their demands are not met
जबलपुर के पाटन क्षेत्र के टिमरी गाँव मे साहू परिवार के लोगो को जुआ खिलाने और जमीनी विवाद के लिए मना किये जाने पर विगत दिनो पाठक परिवार और दुबे परिवार के 4 लोगो की बीच सड़क निर्मम हत्या किए जाने के मामले में मृतिको के पीड़ित परिवार की महिलाओ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के समक्ष अपनी मांगे रखी है।जहा पीड़ित महिलाओं ने कहा की उनके परिवार के भरण पोशण के लिए 25 लाख रु दिए जाएं।साथ ही मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और गिरफ्तार हुए 9 आरोपियो को फांसी की सजा दी जाए।साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नॉकरी दी जाए।वही उनके परिवार में छोटे छोटे बच्चे है।जिसपर 25 साल तक उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।वही अगर उनकी मांगें पूरी नही होती है।वह परिवार सहित आत्मदाह कर लेंगे।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट