Azamgarh news:क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने मेले मे पहुंचकर लिया जायजा,दुर्गा प्रतिमा के पूजन के बाद लगा भब्य मेला

The area officer and the police inspector visited the fair and inspected it. A grand fair was organised after the worship of the Durga idol.

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़:बिकास खंड लालगंज के करिया गोपालपुर देवगाँव व सिकरौरा गांव मे विजया दशमी के अवसर पर दुर्गा प्रतिमा का बिधिवत पूजन अर्चन कर बृहद मेले का आयोजन किया गया। जिसने दूर दराज एवं आसपास के सैंकड़ो भक्तो ने पहुंचकर खूब आनंद लिया ।करिया गोपाल पुर गांव के लगे मेले मे ब्लाक प्रमुख उद्धव सिंह सोनू ने पहुंचकर माँ दुर्गा कि पूजा अर्चना किया तो वही क्षेत्राधिकारी व कोतवाल ने भी मेले का जायजा लिया। डीएचपी सामाजिक संगठन के प्रायोजक व मुंबई के उद्योगपति कंचन सिंह ने ब्लाक प्रमुख उद्धव सिंह सोनू, सीओ भूपेश पाण्डेय, कोतवाल बिमल प्रकाश राय, प्रशांत शुक्ला, बशीर मास्टर, हिंदुस्तानी रमेश, धुरंधर सिंह प्रधान आदि को माला पहनाकर अंगवस्त्र व नारियल भेट कर स्वागत किया गया ।इस दौरान पूरा परिसर देवी माता के जयकारों से गूंज उठा और भक्तिमय वातावरण बन गया।मेले में पहुंचे श्रद्धालुओं ने भी माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, पंकज सिंह, चन्दन सिंह, काले सिंह, रितेश सिंह, सोनू तिवारी, डब्बू बाबा, एस आई चित्राशु मिश्रा, हेड कंस्टेबल सर्वेश सिंह, हनुमान पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण, व्यापारी, महिलाएँ व बच्चे मौजूद रहे। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ धार्मिक आयोजन भी आकर्षण का केंद्र बने। आयोजक कंचन सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज में धार्मिक और सांस्कृतिक एकता को मजबूत करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button