माघी पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई सरयू में डुबकी। 

 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज, देवरिया। माघी पूर्णिमा पर बरहज नगर के सरयू तट पर बने मंदिरों में स्नानार्थी एक दिन पूर्व आकर रुक गए थे और ब्रह्म मुहूर्त से ही सरयू में स्नान कर श्रद्धापूर्वक श्रद्धालुओं ने दान पुण्य किया बरहट क्षेत्र के विभिन्न स्थलों से आए हुए श्रद्धालुओं द्वारा स्नान कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे तक चलता रहा जगह-जगह गोराघाट थाना घाट तुलसीदास घाट जहाज घाट तिवारीपुर घाट आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं ने जम के स्नान किया वही मेल को देखते हुए प्रशासन द्वारा जगह-जगह चौराहा पर पुलिस तैनात कर दी गई थी साथी बड़े वाहनों का नगर में प्रवेश वर्जित कर दिया गया था सरयू तट से लेकर लवरछी बायपास बरहज कपरवार बाईपास बरहज पैना रोड बाईपास पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात रही ताकि श्रद्धालुओं को आने जाने में कहीं कोई कठिनाई न हो मेले के दौरान बरहज नगर में काफी भीड़ देखी गई।

Related Articles

Back to top button