दोहरे हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली।
विनय मिश्र, जिला संवाददाता।
खुखुन्दू ,देवरिया। देवरिया जनपद के खुखुन्दू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरवा उपाध्याय में मारपीट के दौरान घायल तारकेश्वर गुप्ता की उपचार के दौरान लखनऊ के निजी अस्पताल में आज सुबह मौत हो गई तारकेश्वर गुप्ता के मौत की खबर घर आते ही पूरे परिवार में मातम छा गया इस घटना में दो लोगों की मौत हो चुकी है घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार से बाइक चलाने के बात को लेकर हुई थी जिसमें दिनेश गुप्ता की मारपीट कर हत्या कर दी गई थी जबकि तारकेश्वर गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए थे दोहरे हत्याकांड को लेकर, पुलिस द्वारा जगह-जगह दबिश दी जा रही थी इसी बीच घटना का आरोपी का पुलिस से मुठभेड़ हो गया जिससे आरोपी के पैर में गोली लगी पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया इधर- परिवार में दो मौत होने पर परिवार के लोग सदमें में हैं पुलिस इस मामले को लेकर सक्रिय है अन्य आरोपियों को पकड़ने के लिए दवीश की कार्रवाई पुलिस द्वारा तेज कर दी गई है।