सूरजकुंड मेले में गुड़, मक्का और ज्वार से बने ‘कप’ के दीवाने हुए लोग, चाय पीने के साथ कप भी खा रहे

[ad_1]

फरीदाबाद, 12 फरवरी (आईएएनएस)। हरियाणा के फरीदाबाद में चल रहे 18वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में कला और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है। यहां आ रहे लोग मेले के अलग-अलग रंग देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं। इन्हीं में से एक है गुड़, मक्का और ज्वार के मिश्रण से तैयार किया गया चाय वाला कप, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

गुड़, मक्का और ज्वार से बने चाय वाले कप को पुनीत दत्ता ने तैयार किया है। इसकी खास बात यह है कि चाय पीने के अलावा इस कप को खा भी सकते हैं।

पुनीत दत्ता ने बुधवार को आईएएनएस से बातचीत में बताया कि इस कप को गुड़, मक्का और ज्वार से तैयार किया गया है, जिसे चाय पीने के लिए बनाया गया है। इस कप को बनाने में किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है। चाय पीने के साथ ही लोग इसे खा भी सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस कप से स्वास्थ्य पर किसी तरह का कोई असर नहीं पड़ेगा। यह काफी पौष्टिक है। इस कप को बनाने के बाद कई तरह के टेस्ट भी किए गए हैं। पिछले पांच साल से यह कप बाजार में बिक रहा है और इसकी मांग में भी काफी इजाफा हुआ है। थोक बिक्री में इस कप की कीमत पांच रुपये है और खुदरा बिक्री का मूल्य 10 रुपये है।

फरीदाबाद में 38वां अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्प मेला 7 फरवरी को शुरू हुआ जो 23 फरवरी तक चलेगा। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसका उद्घाटन किया था। इस उत्सव में 42 देशों के 648 कलाकार शामिल हो रहे हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा सूरजकुंड मेले की टिकट की बिक्री की जा रही है। डीएमआरसी अपने मोबाइल एप्लीकेशन और मेट्रो स्टेशन पर मेले के टिकट बेच रहा है।

आधिकारिक बयान में बताया गया है कि सूरजकुंड मेले के लिए डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 ऐप के माध्यम से सभी मेट्रो स्टेशन और मेला स्थल पर टिकट काउंटर से टिकट खरीदे जा सकते हैं।

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button