निगम नेता प्रतिपक्ष सहित 12 से अधिक कांग्रेस पार्षद गिरफ्तार,सीएम से मिलने की जिद पर पुलिस ने किया गिरफ्तार

More than 12 Congress councilors including the leader of opposition arrested, police arrested them for insisting on meeting the CM

जबलपुर में मप्र के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के आगमन पर नगर निगम के कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित कांग्रेस पार्षद दल के द्वारा नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सीएम से मिलने जा रहे कांग्रेस पार्षद दल को पुलिस ने नगर निगम में गिरफ्तार करते हुए सिविल लाइन ले जाया गया।।

इस दौरान कांग्रेस पार्षद दल ने जमकर नारेबाजी की।जहा सचेतक अयोध्या तिवारी ने कहा की नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्षद दल सीएम से मिलकर संवाद करना चाहता था।लेकिन सीएम की अनुमति न मिलने पर जब वह जा रहे थे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।जहा अयोध्या तिवारी ने कहा एक तरफ भजापा शहर विकास की बात करती है।दूसरी तरफ जनता से कोई सरोकार नही।नियमित कर्मचारियों से लेकर आउट सोर्स कर्मियों का भुगतान नही हो रहा है।डोर टू डोर व्यवस्था चरमरा गई है।विकास के नाम पर कमीशन का खेल चल रहा हैं।इन सभी मुद्दों को लेकर सीएम से मिलना चाहते थे।लेकिन भाजपा सरकार ने जबलपुर को अनाथ छोड़ दिया है।इसलिए उन्हें कोई सरोकार नही।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button