चाकूबाज बदमाशों के ठिकानों पर पुलिस की गातार छापेमारी
Police continuously raids the hideouts of knife-wielding criminals

जबलपुर: मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में लगातार हो रही चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन घटनाओं से कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं, और आम जनता में दहशत का माहौल बना हुआ है। एक ओर पुलिस सड़कों पर खड़े होकर वाहन चेकिंग के दौरान चाकूबाजों की तलाशी ले रही है, वहीं दूसरी ओर बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है, जहां आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने धारदार हथियार से एक युवक पर प्राणघातक हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घायल युवक को पहले एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल के परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
हमलावरों के नाम आए सामने
मेडिकल अस्पताल पहुंचे परिजनों के अनुसार, घायल रमेश कोरी, निवासी सर्वोदय नगर, रानीताल (थाना लार्डगंज क्षेत्र), अपने घर के पास खड़ा था। तभी समीर डुमार अपने आधा दर्जन से ज्यादा साथियों के साथ वहां पहुंचा और रमेश से विवाद करने लगा। जब रमेश ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने चाकुओं से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
यादव कॉलोनी चौकी प्रभारी सतीश झरिया ने बताया कि मामले में हर्ष, समीर डुमार और गन्नू नाम के तीन आरोपियों की पहचान हुई है। पुलिस ने हर्ष और समीर डुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरा आरोपी गन्नू अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है और जल्द ही उसे भी पकड़ लिया जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



