19 चोरी के वाहनों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार,कार्रवाई किए जाने पर एसपी ने पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की

3 accused arrested with 19 stolen vehicles, SP announced to reward the police personnel for taking action

जबलपुर के गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 3 शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।जिनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराए हुए 19 चोरी के वाहन जब्त किए गए है।जहा मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की गोहलपुर थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली की खजिरी खिरिया बायपास में 3 शातिर चोर चोरी की बाइक बेचने की फिराक में खड़े हुए है।सूचना पर तत्काल कार्रवाई किये जाने मौक़े पर दबिश देते हुए बायपास में खड़े हुए तीनो युवको को पकड़ा गया।जिनके नाम पता पूछे जाने पर अपना नाम श्यामुद्दीन,अकरम खान और यश रॉज अहिरवार नीवासी गोहलपुर का होना बताएं।जहा बाइक के संबंध में पूछताछ और कगजत पूछने वाहन के कागजत न होने पाए गए।वही सख्ती से पूछताछ किये जाने पर तीनों ने चोरी की बाइक होंना बताया।जहा तीनो से सघन पूछताछ में तीनों करीब 18 और बाइक चोरी करने की बात कबूल की जिनकी निशानदेही पर अहमद नगर की झाड़ियों से 18 चोरी की बाईक मौके से बरामद की गई।जिन्हें जब्त करते हुए तीनो आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button