अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को ही पुलिस के काटना पड़ रहा चक्कर,हिस्ट्री शीटर मकान में कब्जा करने दे रहा धमकी

जबलपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है।जहा एक पुलिस कर्मी अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा की मांग करने एसपी कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर है।दरसल नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय जेल में पदस्थ मोहन कुमार नीवासी को हिस्ट्री शीटर बदमाश कल्लू कोरी के द्वारा मकान खाली करने की धमकियां दी जा रही है।वही रात दिन कल्लू कोरी आरक्षक के घर के बाहर अपने साथियों के साथ पहुचकर मोहन कुमार और उसके परिवार को प्रताड़ित कर रहा है।वही आरक्षक मोहन कुमार ने एसपी के समक्ष अपनी आप बीती बताते हुए कहा की उसका मकान हनुमानताल के सती चौक में है।जहा क्षेत्र का बदमाश कल्लू कोरी उंसके मकान में कब्जा करने की नीयत से लगातार उसे और उसके परिवार को आकार धमकियां देता है।जिसकी शिकायत उसने थाने में की और एसपी कार्यालय में भी तीन बार आया उसके बावजूद भी उक्त बदमाश के विरूद्ध पुलिस कोई कार्रवाई नही कर रही है।उल्टा स्थानीय थाने के पुलिस समझौता करने की बात कह रही है।वही एसपी से पीड़ित आरक्षक ने कार्रवाई की मांग की है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



