अपराधियों की राजधानी बनी जबलपुर,बेखौफ अपराधी रोजाना ही देते हैं हत्या की वारदात को अंजाम
Jabalpur has become the capital of criminals, fearless criminals are committing murders every day.
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर अब अपराधी की राजधानी बन गई है। बेखौफ अपराधी रोजाना ही हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे है, खास बात यह है कि हत्या की अधिकतर वारदात चाकू मारने से हो रही है। हालांकि जबलपुर पुलिस का दावा है कि अपराधों में लगाम लगाते हुए अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है। जबलपुर में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी फिर से एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना लार्डगंज थाना के जगदीश मंदिर के पास की है। डोसा का ठेला लगाने वाले राजेंद्र केसरवानी (45) देर रात जब अपने घर के बाहर दो दोस्तों के साथ बैठे हुए थे, उसी दौरान गाड़ी खड़ा करने को लेकर अमन साहू उर्फ सिबी साहू से उनका विवाद हो गया, कुछ ही देर बाद अमन ने अपने तीन दोस्तों को मौके पर बुलाया और फिर चाकू से ताबड़तोड़ राजेन्द्र पर हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि आरोपी अमन साहू आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास सहित कई संगीन अपराध दर्ज है। लार्डगंज थाना के जगदीश मंदिर के पास रहने वाले राजेंद्र केसरवानी रात करीब साढ़े 11 बजे घर के बाहर दोस्तों के साथ बैठकर बात कर रहे थे, इसी दौरान अमन साहू अपनी बाइक लेकर पहुंचा, और जहां पर मृतक बैठे हुए थे, वहां पर खड़ी करने लगा, इस पर उन्होंने बाइक दूर खड़ी करने को कहा। इसके बाद अमन साहू ने राजेंद्र और उनके दोस्तों के साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया, उन्होंने समझाया तो यह कहते हुए चला गया रुक बताता हूं। राजेन्द्र के पड़ोस में रहने वाला अमन साहू अपने घर की छत पर गया और वहां से पथराव कर दिया। जैसे-तैसे वहां से भागकर राजेंद्र और उनके दोस्तों ने जान बचाई। इसके बाद सिबी उर्फ अमन ने फोन कर अपने तीन दोस्त साहिल बैन, आदित्य पाल और पीयूष बैन को मौके पर बुला लिया। वारदात से अंजान राजेंद्र अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे, तभी चारो मौके पर पहुंचे और राजेंद्र के साथ गाली-गालौच करते हुए उन्हें धक्का दे दिया। साथ में बैठे मृतक के दोस्तों ने विरोध किया तो उनके साथ भी हाथापाई शुरू कर दी। कुछ ही देर बात अमन ने अपने तीनों साथियों के साथ मिलकर एक के बाद एक कई वार राजेंद्र की कमर और पीठ में कर दिए। गंभीर रूप से घायल राजेंद्र सड़क पर तड़पते रहे, तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। स्थानीय लोग गंभीर रूप से घायल अवस्था में राजेंद्र को इलाज के लिए आगा चौक स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए जहां पुलिस केस कहते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां पर इलाज के दौरान राजेंद्र की मौत हो गई।
मृतक के बेटे हर्ष केसरवानी ने बताया कि देर रात पापा अपने दोस्तों के साथ बैठे हुए थे, उस दौरान सिबी साहू से उनका विवाद हो गया। हर्ष का कहना है कि आरोपी ने पैसे मांगे थे, उन्होंने मना किया तो वह अपने घर जाकर छत से पथराव करने लगा और फिर दोस्तों को कॉल कर बुलाया और ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर फरार हो गया। हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिमी साहू, साहिल बैन, पीयूष और आदित्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम बनाई गई है, और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर ली गया है बाकी सभी आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होगें। राजेन्द्र ड़ोसा, 45, अमन साहू सिबी साहू, टू-व्हीलर, पड़ोसी, दोस्तों के साथ बैठे हुए, आगे खड़ा कर दो, घऱ चला गया, ईंट पत्थर, भागे वहां से, अपने दोस्तों के नाम साहिल बैन, आदित्य पाल, पीयूष, चाकू से हमला करना शुरु कर दिया, थाई बैक साइढ़ , उनके दोस्त आगा चौक, पुलिस केस हे, जिला अस्पताल , बीच बचाव किया, जगदीश मंदिर, सिबी साहू ने आदतन अपराधी पहले भी हत्या का मामला दर्ज, सुनीलकेशरवानी , दीपक , पत्नी दो बच्चें , है
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट