सदर में चैकिंग के दौरान शराब के नशे में धुत युवक युवतीं पकड़ाए, सीएम हाउस की होना बताया, पुलिस ने की कार्रवाई
During the checking in Sadar, drunken young men and women were caught, said to be from the CM's house, the police took action.
जबलपुर के कैंट थानांतर्गत सदर इलाके में सकॉर्पियो वाहन में पुलिस की लाइट लगाकर घूम रहे दो युवक और युवतीं को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा।वही चारो शराब के नशे में धुत पाए गए।वही पुलिस द्वारा पूछताछ किए जाने पर शराब के नशे धुत युवको ने अपने आपको को सीएम हाउस का होना बताया वही वाहन भी सीएम हाउस का होना बताया गया।वही पुलिस के द्वारा पता करने पर वाहन और दोनो युवक सीएम हाउस के न होने पाए गए।वही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पकड़े गए युवको से पूछताछ की जा रही है।जहा सकॉर्पियो वहान का नंबर छत्तीसगढ़ पासिंग का बताया जा रहा है। एडिशनल एसपी सोनाली दुबे ने बताया कि पुलिस ने स्कोर्पियो वाहन के अंदर राजनैतिक पार्टी की लिखी हुई नंबर प्लेट भी मौके से जब्त की है।वही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट