सेवानिवृत्त कर्मचारियों का फूल माला पहना कर एसपी ने किया विदाई सम्मान

SP gave farewell honor to retired employees by garlanding them with flowers

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़:पुलिस के अनुसार 28 फ़रवरी को जनपद आज़मगढ़ पुलिस से 03 उप-निरीक्षक, 01 लिडिंग फायरमैन, 01 मु0आरक्षी चालक व 01 फालवर सेवानिवृत्त हुए, जिनकी विदाई का कार्यक्रम पुलिस लाइन आजमगढ़ में स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना द्वारा सेवानिवृत उप-निरीक्षक रामकृपाल बाबू, उ0नि0 जयंती लाल भारती, रेडियो उ0नि0 ओंकार नाथ राय, लिडिंग फायरमैन हरिश्चन्द्र चौहान, मु0आरक्षी चालक कृष्णा नन्द यादव व फालवर विकास को सम्मानपूर्वक मिठाई और गले में फूल माला पहनाकर व मोमेन्टो देकर विदाई की गई, सेवानिवृत्त हुए उप-निरीक्षक को उनके आने वाले भविष्य के लिए स्वास्थता की कामना की गयी। उक्त कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, सहायक पुलिस अधीक्षक अनन्त चन्द्रशेखर, प्रतिसार निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button