मंडी मदार टेकरी स्थित हजरत जमाली बाबा साहब के दरबार में आम रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया

Aam Roza Iftar was organized in the Durbar of Hazrat Jamali Baba Saheb at Mandi Madar Tekri.

जबलपुर मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र रमजान माह पर जगह रोजा अफ्तार का आयोजन किया जा रहा है आज मंडी मदार टेकरी स्थित हजरत जमाली बाबा साहब के दरबार में आम रोजा अफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों रोजदारों ने शिरकत करते हुए अफ्तार में शामिल हुए मगरिब की नमाज़ अदा करने के बाद दुआ मांगी। रात्रि 10 बजे दरबारी कव्वाल ने सूफियाना कलाम पेश किये सैकड़ों अकीदतमंदो ने दरबार में हाजिरी लगाई इस अवसर पर रात्रि 2 बजे रोजा रखने वालों के लिए सेहरी का अहतमाम किया गया जिसमें सभी लोगों ने सेहरी किया। इस अवसर पर हजरत हाजी मेराज बाबा साहब, हजरत खादिम बाबा जमाली साहब, हाफिज रियाजुद्दीन साहब,शहर काजी रियाज आलम मौलाना साहब,हाजी भूरे पहलवान वरिष्ठ नेता, मतीन अंसारी पार्षद, गुड्डू नबी पार्षद, जनाब आसिफ भाई, मुख्तार भाई, मोहम्मद शरीफ भाई,सहित अन्य लोगों ने शिरकत करते हुए शुक्रिया अदा किया।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button