Mau Newsघोसी चीनीमिल के पास बस और ई-रिक्शा की टक्कर मे महिला गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर।

Mau. A road accident occurred near the Ghosi Sugar Mill in the Ghosi Kotwali area on Thursday morning around 9:30 am. A bus coming from Gorakhpur collided with an e-rickshaw traveling in front of it. The impact was so severe that the e-rickshaw was badly damaged and the woman sitting in it was seriously injured.

घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के घोसी चीनी मिल के पास गुरुवार की सुबह करीब 9:30 बजे सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर की ओर से आ रही बस ने सामने से जा रहे एक ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
दुर्घटना की सूचना पर तुरंत घोसी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और बस को कब्जे में लेकर थाने ले आई। वही बस का आगे का शीशा चकना चूर हो गया। हादसे में घायल महिला की पहचान बड़ागांव निवासी वाहीदा 30 वर्षीय पत्नी शाहिद के रूप में हुई है। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाया गया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं ई-रिक्शा चालक मोहम्मद भी को हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button