आजमगढ़:हरिहरपुर घराने के संगीतकार स्व पं प्रमोद कुमार मिश्र की 19वीं पुण्यतिथि मनाई गई
Azamgarh: 19th death anniversary of late Pandit Pramod Kumar Mishra, musician of Hariharpur Gharana was celebrated
आजमगढ़। हरिहरपुर में समारोहपूर्वक मनाई स्व: पं प्रमोद कुमार मिश्र की पुण्यतिथि। बुधवार को संगीत अकादमी हरिहरपुर में स्वः प्रमोद कुमार मिश्र की पुण्यतिथि समारोह का आयोजन हुआ। पूर्वांचल के आकाशवाणी दूरदर्शन के शास्त्रीय व उपशास्त्रीय संगीत के ख्यातिप्राप्त कलाकार स्वः प्रमोद कुमार कुमार मिश्र का आज ही के दिन सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था। बुधवार को संगीत अकादमी हरिहरपुर में स्वः मिश्र की 19वीं पुण्यतिथि समारोह पूर्वक मनाई गई। उन्हीं की याद में हरिहरपुर संगीत घराने के द्वारा संगीत अकादमी हरिहरपुर में प्रमोद स्मृति द्वारा का निर्माण कराया गया। जिसका उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने फीता काटकर किया है। जिसके बाद सभी ने स्व: मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है। समारोह में मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक ने कहा कि हरिहरपुर घराने का बड़ा नाम सुना था लेकिन आज मुझे यहां स्वः मिश्र की पुण्यतिथि पर आने का सौभाग्य मिला तो इस घराने के कलाकारों से मिला पाया हूं। आगामी नवंबर माह में होने वाले बदलापुर महोत्सव में पूरे हरिहरपुर घराने को सम्मानित करने के लिए आमंत्रित करता हूं ताकि हमारा जिला भी जान सके कि एक गांव ऐसा भी जहां घर घर में कलाकार है और संस्कृति के माध्यम से देश विदेश में जाकर ख्याति प्राप्त कर रहे है। इस दौरान डॉ संतोष कुमार मिश्रा, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, भोजपुरी कलाकार राजेश तिवारी दूरदर्शन, अनंत मिश्रा, शंभू नाथ मिश्रा, संत लाल बौद्ध, विवेक पाण्डेय, एंकर अभय तिवारी, संगीत घराने से कमलेश मिश्रा, आदर्श मिश्रा, उदय शंकर मिश्र, शीतला, मोहन, कौशल मिश्रा, आशीष, अभिषेक, विशाल, अनिल व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।