पनागर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का पुतला दहन,कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

Effigy of Congress State President Jitu Patwari burnt in Panagar, BJP workers protest in support of Cabinet Minister Prahlad Patel.

जबलपुर, पनागर – भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उनका पुतला दहन किया। यह प्रदर्शन पनागर जनपद अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल के नेतृत्व में हुआ, जिसमें सरपंच, जनपद सदस्य, भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल रहे।

प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी के सामने एकत्र होकर कांग्रेस नेता के खिलाफ नारेबाजी की और उनके बयान की आलोचना की। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना था कि कांग्रेस नेताओं द्वारा बार-बार की जा रही टिप्पणी निंदनीय है और पार्टी इसका कड़ा विरोध करती है।
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप
भाजपा नेताओं का कहना है कि जीतू पटवारी के बयानों से कार्यकर्ताओं में आक्रोश है और इस तरह की राजनीति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनपद अध्यक्ष शैलेंद्र पटेल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के समर्थन में यह प्रदर्शन किया गया है और आगे भी ऐसे विरोध जारी रहेंगे।
प्रदर्शन के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। हालाँकि, प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगें जोरदार तरीके से रखीं।यह घटना राजनीतिक सरगर्मी को और बढ़ा सकती है, क्योंकि हाल ही में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी देखने को मिली है।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button