संघ लोकसेवा आयोग आईएसएस में उत्कर्षा निषाद हुई चयनित। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

 

बरहज, देवरिया।नगर के नन्दना वार्ड पश्चिमी निवासी दिवंगत समाजसेवी रामनरेश निषाद की पौत्री उत्कर्षा निषाद का चयन संघ लोकसेवा आयोग में हुवा है भारतीय जो नन्दना वार्ड निवासी स्वर्गीय रामनरेश निषाद पौत्री है उत्कर्षा के पिता सुनील निषाद की बेटी की पूरी शिक्षा लखनऊ में हुई है जो इसका सारा अपने माता पिता सहित बड़े पापा समाजसेवी अनिल निषाद को दी है आज शाम परिणाम मिलते ही घर नगर सहित घर मे खुशी की लहर दौड़ गयी । उत्कर्षा शुरू से ही मेधावी रही जो लखनऊ यूनिवर्सिटी की टॉपर छात्रा रही जिसको देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी सम्मानित कर चुके है । बधाई देने वालो में गोरख निषाद पूर्व मंत्री विधायक दीपक मिश्रा शाका मुरली मनोहर जायसवाल विजय यादव डा अजय मिश्रा मोहन पाठक श्रवण गुप्ता इंद्रजीत उपाध्याय प्रभु नारायण सिंह मुन्ना अमरेन्द्र गुप्ता जितेंद्र कुमार भारत विजय सिंह रिंकू रामबहादुर यादव अभयानंद तिवारी अरबिंद त्रिपाठी अनिल कसेरा चिंतामणि साहनी शाहबुद्दीन एलआइसी रमाकांत राजभर रामबहादुर यादव डॉ अजय सिंह सत्यप्रकाश सिंह मिन्टू अजय चंद्रा सहित तमाम लोगो ने बधाई दी है ।

Related Articles

Back to top button