सूचना का अधिकार कानून 2005  कानून का मज़ाक़ उड़ाना महंगा ।

 

जिला संवाददाता ,विनय मिश्र।

देवरिया,

राज्य सूचना आयोग ने कशा नकेल।

जन सूचना अधिकारी के विरुद्ध आर्थिक दण्ड अधिरोपित ।

लखनऊ (उ. प्र.) सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत नियमानुसार मांगी गई सूचना जन सूचना अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी देवरिया द्वारा ससमय उपलब्ध नहीं कराई गई और कानून को मज़ाक बनाना जन सूचना अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी देवरिया को महंगा पड़ा है। राज्य सूचना आयोग (उ. प्र.) द्वारा न्याय निर्णय पारित कर आर्थिक दण्ड अधिरोपित किया गया है जिसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है।

वताया जाता है कि उ. प्र. राज्य सूचना आयोग लखनऊ के अंतर्गत दाखिल अपील वाद संख्या -एस-8/563/2021अमित कुमार पांडेय वनाम जन सूचना अधिकारी/ जिला पूर्ति अधिकारी-देवरिया( उ प्र)के तहत दिनांक -10-6-22 को सुनवाई के दौरान जन सूचना अधिकारी के द्वारा आवेदक को ससमय सूचना उपलब्ध नहीं कराए जाने को लेकर राज्य सूचना आयोग लखनऊ द्वारा नाराजगी जताई गई। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में दाखिल याचिका संख्या – सी-2572/2022 एवं मिसीलिनियस वेच संख्या -985/2022 का हवाला देते हुए मुख्य सूचना आयुक्त ने स्पष्ट किया है कि जन सूचना अधिकारी से दण्ड के संबंध में आवश्यक स्पष्टीकरण दण्डादेश पारित किये जाने से पूर्व प्राप्त करना चाहिए।

जन सूचना अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी देवरिया को डीम्ड क़रार देते हुए सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 की धारा -20(1) के तहत रु-250/प्रति दिन के दर से अधिकतम रु25,000/आर्थिक दण्ड अधिरोपित किया गया है। पारित न्याय निर्णय के अनुपालन हेतु रजिस्टार राज्य सूचना आयोग लखनऊ को निर्देशित किया गया है।

राज्य सूचना आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा पारित न्याय निर्णय के वावत प्रसन्नता जताते हुए प्रमुख समाज सेवी एवं आर टी आई एक्टिविष्ट सुरेश चन्द्र पाण्डेय (त्यागी) पटना (विहार)द्वारा राज्य सूचना आयोग लखनऊ के प्रति आभार व्यक्त किया गया है।

सूचना के अधिकार कार्य कर्ता आनंद सिंह, दीलीप कुमार चौरसिया, शोभा नाथ मिश्र, दीपक कुमार दीक्षित, सुमंत दीक्षित,नारद मुनि कुशवाहा, संजय विश्वकर्मा,समारु चौहान देवरिया (उ. प्र.) एवं संजय कुमार सिंह (पूर्वी चंपारण),शिवप्रकाश राय (वक्सर),रजी हसन ( मुजफ्फरपुर) रमेश कुमार सिंह (छपरा) , रमेश कुमार चौबे (पटना), शेषर सिन्हा एवं सनतन सिंह (औरंगाबाद),डा बी के मिश्र( आरा) धनंजय झा ( वैशाली) , अनिल कुमार सिंह (सुपौल) संजय कुमार ( समस्तीपुर),गौरव कुमार ( पश्चिमी चंपारण)अजय चौरसिया (दानापुर पटना)सहित उत्तर प्रदेश एवं विहार के दर्जनों सामाजिक एवं आर टी आई एक्टिविस्टों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सूचना आयोग (उत्तर प्रदेश) के प्रति आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button