घर घर और पांडालों में विराजित हुई गणेशजी की प्रतिमाए

राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश )

बुरहानपुर जिले के खकनार तहसील में गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को दिनभर गणेशजी की प्रतिमाएं विराजित करने का सिलसिला चला। यह सिलसिला शनिवार रात से ही शुरू हो गया था। कईं स्थानों पर सार्वजनिक गणेश उत्सव समितियों की ओर से विशाल प्रतिमाएं स्थापित की गई। रात में निकली प्रतिमाओं के साथ ही आतिशबाजी भी की गई तो वहीं उत्साह में युवाओं ने डीजे की धुन पर नृत्य कर झाकी निकली ।
देर रात तक शेखापुर , निमंदड़ , रगई , मोहनगढ़ , सावली एवं खकनार के आसपास के सभी गांव सहित अन्य क्षेत्रों की मूर्तियां अपने अपने पांडालों में पहुंची। युवाओं, बच्चों में भी खासा उत्साह देखा गया। मूर्तियां ले जाते समय कईं जगह आतिशबाजी भी हुई। इधर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस विभाग ने सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली। दिनभर मूर्तियां विराजित करने का सिलसिला चला। बुरहानपुर जिले में काफी बड़ी प्रतिमाएं विराजित की जाती है साथ ही यहां के मूर्ति कलाकारों द्वारा बनाई गई गणेश जी की प्रतिमाएं महाराष्ट्र के जिलों में जाती है। इसके लिए पहले से ही बुकिंग कर दी जाती है। पिछले कुछ दिनों से लगातार मूर्तियां दूसरे शहरों में पहुंचाने का सिलसिला चल रहा था। पांच से लेकर 15 फिट तक की मूर्तियां स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जाती है ।

Related Articles

Back to top button