फायर आर्म्स सहित 1 युवक गिरफ्तार, देशी पिस्टल व कारतूस जप्त
1 youth arrested with fire arms, native pistol and cartridges seized

जबलपुर के सिहोरा थाना अंतर्गत बीती रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सफेद रंग की बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 20 जेड एल 9663 का चालक शाहिल जायसवाल निवासी नया बस स्टेण्ड को बाबा कुरैशी की टाल के समने दबिश देकर रोका गया। जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर बुलेरो वाहन के कंडेक्टर सीट के सामने बने केबिन में 1 पिस्टल एंव एक 1 कारतूस मिला जिसे बुलेरो सहित जप्त करते हुये आरोपी साहिल जायसवाल के विरूद्ध धारा 25, 27, 35 आयुध अधिनियम के तहत कार्यवाह की गई। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा की प्राप्त जानकारी के अनुसार पकडा गया आरोपी अपराधी प्रवृत्ति का है जिसके विरूद्ध 4 अपराध अवैध वसूली एवं मारपीट के पंजीबद्ध है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



