हरियाणा के पलवल में युवती से छेड़छाड़, बचाने आए लोगों से भी मारपीट
girl was molested in Haryana's Palwal, people who came to rescue her were also beaten up
पलवल, 12 जुलाई: हरियाणा के पलवल के अलीगढ़ रोड पर दो युवतियों से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। वहीं, बीच-बचाव करने आए लोगों से भी आरोपियों ने मारपीट की।
इस अभद्रता का वीडियो वायरल हो रहा है। मनचलों ने वीडियो बना रहे लोगों से भी झगड़ा किया। हालांकि, चोरी से बनाई गई एक वीडियो वायरल हो रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए कुछ ही घंटों में एक आरोपी जसवंत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
पीड़िता ने पूरे घटनाक्रम को लेकर बताया, “मैं और मेरी बहन बाजार से खरीदारी करके वापस घर लौट रहे थे। इस दौरान आरोपी ने हमारे साथ बदतमीजी की। हमने विरोध किया तो उसने मुझे नाले में गिरा दिया और बहन को मारने लगा। जो लोग बीच-बचाव करने आए, उनसे भी गाली-गलौज और मारपीट की। उसके पास पिस्तौल और चाकू भी था। उसने बहन के सिर पर चाकू से वार भी किया।”
पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि रास्ते में जा रही युवतियों को बाइक सवार दो युवकों ने टक्कर मारी। इसके साथ ही मारपीट और बदतमीजी भी की। वीडियो सामने आने के बाद तुरंत एक्शन लेते हुए एक आरोपी को दबोच लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।