Deoria accident: सड़क हादसे में एक युवक की मृत्यु दो गंभीर रूप से घायल
Deoria:One youth died in a road accident, two seriously injured
देवरिया।देवरिया सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के भटवलिया चौराहे पर एक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार एक बाइक पर तीन युवक सवार थे और अचानक उनकी मोटरसाइकिल अज्ञात कारणों से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर के चबूतरे से टकरा गई।
स्थानीय लोगो का कहना हैं की तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मारी हैं जिससे यह हादसा हुआ हैं वही इस हादसे में बाइक सवार अनमोल, सौरभ और पीयूष गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमे अनमोल भटवलिया निवासी है, और सौरभ व पीयूष सिचाई विभाग देवरिया के पास के बताये जा रहे हैं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तत्काल मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने भटवलिया निवासी अनमोल को मृत घोषित कर दिया, जबकि सौरभ और पीयूष का इलाज महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में चल रहा है, पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं।