आजमगढ़:हमेशा बच्चों की प्रगति में तत्पर रहता है वेदांता इंटरनेशनल स्कूल:संजीव कुमार कुलपति

Azamgarh: Always ready for the progress of children Vedanta International School: Sanjeev Kumar Chancellor Maharaja Suhail Dev University

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़:संस्कारों के साथ प्रगति के पाठ पथ पर चलने की सीख देता वेदांता इंटरनेशनल स्कूल

नरेंद्र गंगवार उप जिलाधिकारी सगड़ी विशिष्ट अतिथि।

उपरोक्त बातें वेदांता इंटरनेशनल स्कूल के 10वे दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति व नरेंद्र गंगवार उपजिलाधिकारी सगड़ी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन के दौरान कहा।
आज़मगढ़ के प्रतिष्ठित विद्यालय में 10वां दीक्षांत समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। सर्वप्रथम महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीव कुमार, हिना देसाई विद्यालय के प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह, विद्यालय के संरक्षक ब्रह्मदेव सिंह व अरविंद कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया।
तत्पश्चात कक्षा नर्सरी से 9वी एवं 12वी तक के विद्यार्थियों का परीक्षाफल वितरण किया गया। साथ ही शैक्षणिक पुरस्कार एवं अन्य श्रेणियों में भी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया जिसमें सम्मानित श्रेणियों में 100% उपस्थिति, सर्वश्रेष्ठ वक्ता, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन, सर्वश्रेष्ठ नृत्य, सर्वश्रेष्ठ गायन,सर्वश्रेष्ठ लेखन, सर्वश्रेष्ठ गतिविधि,सर्वश्रेष्ठ चित्रकला, सर्वश्रेष्ठ आहार, सर्वश्रेष्ठ वेशभूषा आदि सम्मिलित रहे।
विद्यालय के विभिन्न विंग्स से मिस्टर एवं मिस वेदांता का चयन भी किया गया। जिसमे किंडरगार्टन विंग से आयुष कुमार (यूकेजी बी) एवं मान्या श्रीवास्तव (यूकेजी ए) जूनियर विंग से प्रतीक सिंह (कक्षा 5) एवं हेबा ज़हरा (कक्षा 2) सीनियर विंग से हर्ष यादव (कक्षा 8) एवं गरिमा (कक्षा 11) रही। इसके अतिरिक्त अभिभावकों को भी ‘स्किल्ड पेरेंट्स’ के रूप में सम्मानित किया गया ताकि उनके बच्चों के जीवन में उनके योगदान को सराहा जा सके।
शिक्षकों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान हेतु विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया:
सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, जेम्स ऑफ वेदांता,
पायनियर अवॉर्ड, पेरेंट्स टॉप चॉइस,क्लॉकलेस कमिटमेंट अवॉर्ड,
एवर एग्रीएबल अवॉर्ड, डायनामिक न्यूकमर, टीचर ऑफ डिस्टिंक्शन, टीचर हॉलमार्क, राइजिंग स्टार ऑफ वेदांता फैमिली
मुख्य अतिथि संजीव कुमार ने अपने संबोधन में कहा, “जीवन चलने का नाम है, हमें निरंतर प्रगति के पथ पर चलते रहना चाहिए।”
एसडीएम सगड़ी श्री नरेंद्र कुमार गंगवार ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि “संस्कारों के साथ प्रगति के रास्ते पर चलने की सीख वेदांता इंटरनेशनल स्कूल बच्चों को दे रहा है। इन सभी श्रेणियों के पुरस्कार प्रमाण हैं कि यह विद्यालय बच्चों के समग्र विकास पर विशेष ध्यान देता है।”
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा गत वर्ष विद्यालय की उपलब्धियां एवं बच्चों के विभिन्न क्षेत्रों में विकास की जानकारी एवं आने वाले समय में विद्यालय की प्रमुख प्रमुखताओं को विस्तार से बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से नाइंथ तू ट्वेल्थ के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोर्स के साथ ही साथ अनुभवी कोचिंग सेंटर प्लूटोनियम अकादमी के द्वारा हुए टाइ अप के बारे में भी बताया, जिसके माध्यम से स्कूल की कक्षा अवधि के दौरान ही बच्चों को विषय के साथ ही प्रतियोगी प्रतियोगिताओं के गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा जिससे बच्चों का समय व अभिभावकों का पैसा बेकार होने से बच सके।शिव गोविंद सिंह ने भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया की विद्यालय आने वाले समय में स्मार्ट क्लास के साथ, एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग, बच्चों के चतुर्मुखी विकास के लिये अभिभावकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए समुचित उपयोगी कम उठाए जाएंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ प्रवेश सिंह एसोसिएट प्रोफेसर श्री दुर्गा जी पीजी कॉलेज, डॉ जेपी यादव एसोसिएट प्रोफेसर अग्रसेन डिग्री कॉलेज, विद्यालय के संरक्षक ब्रह्मदेव सिंह, अरविंद कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, गुलाब राय, शैलेंद्र सिंह , जगतपाल सिंह, बृजेंद पांडे सहित सभी अभिभावक व बच्चे उपस्थित रहे।विद्यालय की ओर से प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह व संरक्षक अरविंद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को सम्मानस्वरूप स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुप्रिया राय, कुमकुम दुबे, प्रद्युम्न विश्वकर्मा, सुनील तिवारी, प्रगति श्रीवास्तव, सौम्या पांडे, सुनील चौरसिया एवं समस्त शिक्षकों व सहायक कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button