लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार

The accused who committed the robbery incidents were arrested

जबलपुर शहर के ओमती और गढ़ा थाना क्षेत्र में लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं। इन अपराधियों ने राह चलते लोगों को निशाना बनाकर उनके दो पहिया वाहन, मोबाईल के साथ ही नगदी आदि लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट का सामान भी बरामद कर लिया है। जानकारी अनुसार आरोपियों द्वारा 11 फरवरी की रात को दो अलग-अलग स्थानों पर आरोपियों ने राहगीरों को रोककर उनके साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पहले मामले में ओमती थानाक्षेत्र अंतर्गत जहां शब्बीर अहमद नामक युवक से मोबाइल, नकदी और स्कूटी छीन ली गई। पीड़ित रात करीब 2:30 बजे दवाई लेने जा रहा था, तब दो बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोका और धमकाते हुए लूटपाट की। इसके तुरंत बाद एक सफेद कार वहां पहुंची, जिससे एक युवक निकला और उसने पीड़ित का मोबाइल और 500 रुपये छीन लिए। बदमाश उसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। वहीं दूसरे मामले में गढ़ा थाना अंतर्गत अनुराग उपाध्याय नामक युवक को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की । रात करीब 2:15 बजे जब वह अपनी एक्सिस स्कूटी से घर लौट रहा था, तब एक सफेद कार में बैठे लोगों ने उसे रोककर रास्ता पूछा। जब उसने बताया कि वे गलत दिशा में जा रहे हैं, तो कार में बैठे तीन युवक नीचे उतरे और धमकाने लगे। अनुराग ने भागने की कोशिश की, लेकिन बदमाशों ने उसे गिरा दिया और उसकी स्कूटी लेकर फरार हो गए थे।पुलिस ने सीसीटीव्ही फुटेज के आधारपर आरोपियों को चिन्हित करते हुये मुखबिर की सूचना पर निशू केशरवानी उम्र 19 वर्ष निवासी कंचनपुर अधारताल, एश्वर्य नाहिर उम्र 19 वर्ष निवासी झण्डा चौक द्वारका नगर घमापुर, ऋषि यादव उम्र 19 वर्ष निवासी कछियाना साई मंदिर लालमाटी घमापुर, दो 16-17 वर्षिय विधि विवादित बालक को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर ओमती एवं गढा अंतर्गत उपरोक्त दोनों घटनायें करना स्वीकार किया। सभी निशादेही पर घटना मे प्रयुक्त कार क्रमांक एमपी 20 जेके 5450 एवं थाना गढा से छीनी हुई एक्सिस तथा ओमती क्षेत्र से छीनी हुई एक्टीवा एमपी 20 एसके 8205 एवं एमआई कम्पनी का मोबाईल एवं नगदी 500 रूपये जप्त करते हुये प्रकरण में आरोपियों की संख्या 5 होने के कारण प्रकरण में डकैती की धारा का ईजाफा करते हुये सभी को विधिवत गिरफ्तार किया गया।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button