आजमगढ़ :पुलिस चौकी के समीप तहसील परिसर से ग्राम प्रधान की बाइक चोरी
Azamgarh: Village head's bike stolen from tehsil premises near police post
लालगंज (आजमगढ़ ) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज पुलिस चौकी के समीप लेखपाल आवास परिसर से मरहती के प्रधान की बाइक चोरी । तहसील परिसर में मरहती के ग्राम प्रधान सुरेश यादव गांव के किसी व्यक्ति के कार्य से हल्का लेखपाल से दोपहर लगभग 12 बजे मिलने आवास पर पहुंचे । जहां अपनी काली कलर की सुपर स्पेलेण्डर गाडी नम्बर UP50 BD 0750 खडी कर लेखपाल के आवास पर पहुंच कर बाचचीत करने के वाद आवास से बाहर निकल कर देखा तो गाडी नही थी । प्रधान सुरेश यादव ने बताया कि आधे घण्टे बाद गाडी के खडी किये स्थान पर गाडी न होने पर लेखपाल से बताया तो सभी लोगो ने मिलकर आसपास खोजबीन किया न मिलने पर तहसील परिसर स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचकर लिखित तहरीर दी ।