मऊ:तहसीलदार कोर्ट के फैसले से नाराज व्यक्ति ने तहसीलदार कोर्ट के पास आत्मदाह हेतु अपने ऊपर उडेला मिट्टी का तेल
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
मऊ।घोसी। घाेसी तहसील के प्रांगण में बृहस्पतिवार को 12बजे के लगभग उस समय अफरा तफरी मच गया। जब मुंगमास निवासी श्रीकृष्ण उर्फ अमरनाथ गोड ने अचानक तहसीलदार कोर्ट के सामने अपने ऊपर आत्महत्या करने के लिए खुद पर मिट्टी का तेल उड़ेल दिया। आग लगाने के लिए जैसे ही माचिस जलाने की कोशिश तो कुछ युवकों ने उसे पकड़ लिया। वादकारी ने आग लगाने से पहले तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए चिल्लाकर रूपया न मिलने पर उसके बैनामा को खारिज करने का आरोप लगाता रहा। वहीं इस मामले की सूचना मिलने पर घोसी पुलिस वादकारी को हिरासत में लेकर घोसी कोतवाली पहुंची।जहा से उसका शांतिभंग में चालान कर दिया।
जानकारी के अनुसार घोसी तहसील क्षेत्र के मूंगमास निवासी श्रीकृष्ण गोड़ पुत्र प्रेमचंद्र ने बताया कि उसके द्वारा गांव में मई 2023 में एक जमीन का बैनामा कराया था। आरोप लगाया कि उस समय संबंधित जमीन का दाखिल खारिज कराने के नाम पर गांव के प्रधान द्वारा 50 हजार रूपया की मांग की गई,न देने पर बैनामा में रुकावट की धमकी देने लगे। तहसीलदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके आदमियों ने 25 हजार रूपये की मांग दो माह पहले की। जब उसके द्वारा कोई राशि नहीं दी गई तो उसकी बैनामा के नामातंरण को खारिज कर दिया। आरोप लगाया कि इस बारे में उसके द्वारा सीएम पोर्टल से लेकर हर जगह पर शिकायत की गई लेकिन केाई सुनवाई नहीं हुई। मजबूरन वह मिट्टी का तेल लेकर बृहस्पतिवार केा घोसी तहसील में पहुंचा। जहां उसने तहसीलदार कोर्ट के सामने आत्महत्या करने की नीयत से मिट्टी का तेल अपने उड़ेल दिया। लेकिन वह खुद को जला पाता इससे पहले मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया। तहसीलदार कोर्ट के सामने अचानक इस घटना से पूरे तहसील में हड़कंप की स्थिति बन गई। सूचना मिलने पर पहुंची घोसी पुलिस ने श्रीकृष्ण गोड़ को हिरासत में लेकर घोसी कोतवाली पहुंचकर इस बारे में जांच में जुटी है। वहीं इस मामले में घोसी तहसीलदार डा धर्मेद्र कुमार पांडेय का कहना है कि बैनामा लिया गया है। उसमें कई खातेदार है, इसके द्वारा चौहदी दिखाया गया है, जो नियम विरुद्ध होने पर इसे खारिज कर दिया गया है।