Azamgarh news:जब तक बकाया पैसा नहीं मांगा बना रहा भगवान जब बकाया पैसा मांग दिया तो गवानी पड़ी जान

मामला आजमगढ़ जिला के सगड़ी तहसील के रौनापार थाना क्षेत्र के बहावनपुर गांव का है

रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:बताया जा रहा है कि बहावनपुर गांव निवासी सोनू पासवान पुत्र शंकर पासवान रौनापार थाना क्षेत्र के बनकटा बाजार में गुड्डी सोनकर पत्नी धर्मेंद्र सोनकर को दुकान करने के लिए रुपए 50000 नकद दिया था।जब तक पैसा नहीं मांगा तब तक तो गुड्डी आदि के लिए भगवान बना रहा मगर जब 18 जुलाई को बकाया पैसा मांगने गया उसी बीच जमकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिससे सोनू पासवान पुत्र शंकर पासवान को गंभीर चौट आई जिसका इलाज बीएचयू में चल रहा था इसी बीच बृहस्पतिवार को उसकी मौत हो गई।चिकित्साकीय परीक्षण के बाद जब शव घर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया मौके पर कोई अप्रिय घटना ना घटे मोर्चा संभालने के लिए एसडीएम सगड़ी अतुल कुमार गुप्ता व सी ओ सगड़ी तथा थानाध्यक्ष रौनापार थानाध्यक्ष बिलरियागंज कोतवाल बिलरियागंज सहित पीएसी के जवान मौके पर लगा दिए गए ।इस बीच उप जिला अधिकारी सगड़ी ने रोड जाम करने वालों को समझाने का तमाम प्रयास किया किंतु बात नहीं बनी।क्यों कि पीड़ित पछ अपने ऐसी मांगते पर अड़ा रहा जो संभव नही था और एसडीएम के कार्य क्षेत्र से बाहर का था फिर भी एसडीएम बार-बार भरोसा दिलाते रहे पीड़ित पक्ष को कि हम आपके साथ न्याय करेंगे।अनाथ बच्चों के लिए तथा विधवा महिला के लिए प्रधान सेक्रेटरी और लेखपाल से सरकारी जमीन तलाश कर इन्हें आवास मुहैया कराएंगे और जो भी सरकारी योजनाओं से लाभ बनता है सब दिलाएंगे ।आप लोग जाम समाप्त करके शव का दाह संस्कार करदीजिये किंतु 3 घंटा जाम चलने के बाद जब मामला नहीं बना तो एसडीएम साहब मौके से उठकर किसी दूसरी जगह अन्य कार्य के लिए रवाना हो गए,

तथा मौके पर पुलिस को छोड़ गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button