आजमगढ़:सोनवारा फीडर की विद्युत आपूर्ति एक सप्ताह तक सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी
Azamgarh: Power supply of Sonwara feeder will be disrupted for a week from 10:00 am to 5:00 pm
रिपोर्ट:चंदन शर्मा
रानी की सराय/आजमगढ़:विद्युत उपकेंद्र रानी की सराय के अवर अभियंता रामकृष्ण यादव ने बताया कि 22 जून से विद्युत केंद्र रानी की सराय से निकलने वाले सोनवारा फीडर पर 11 केवी मेन लाइन का जर्जर तार बदलने एवं बीच-बीच में इंटर पोलिंग करने के लिए अगले एक सप्ताह तक विद्युत आपूर्ति प्रतिदिन सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बाधित रहेगी।