श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज लालगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के दूसरे दिन स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया
A cleanliness drive was organised on the second day of the National Service Scheme special camp at Sri Krishna Geeta National PG College, Lalganj
लालगंज/ आजमगढ़ श्री कृष्ण गीता राष्ट्रीय पीजी कालेज लालगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना के दूसरे दिन के प्रथम पाली में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चला । इस दौरान समस्त स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई किया। तत्पश्चात जलपान ग्रहण किया। शिविर के दूसरे पहर मे महिला संरक्षण के बारे में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डाक्टर प्रियंका जायसवाल ने महिलाओं में होने वाली बीमारियों के बारे में स्वयंसेवकों को जागरूक किया एवं स्वयंसेविकाओं ने भी विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे और उनके जानकारी प्राप्त करके बहुत प्रसन्नचित हुए। कार्यक्रम का संचालन एवं देखरेख वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर नीरज कुमार श्रीवास्तव कार्यक्रम अधिकारी डाक्टर विपिन सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ इस अवसर पर डाक्टर अतुल यादव, डाक्टर सुनील सिंह,संतोष यादव, दिलीप कुमार, अशोक सिंह फेकू यादव सहित आदि उपस्थित रहे।