देवरिया:अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को भा क पा ने ज्ञापन सौपा
बरहज, देवरिया। बरहज में प्रजाति अभियंता विद्युत वितरण खंड को भारतीय किसान यूनियन द्वारा 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित अधिशासी अभियंता बरहज को हरिश्चंद्र प्रसाद ने सौंपते हुए कहा कि भलुअनी मरहवा नकदह फुलवरिया आदि फिटर पर एकदिवसीय धरना दिया।और कहा कि देश को आजाद करने में सभी धर्म और जातियों के लोगों ने अपनी कुर्बानियां दी थी। लेकिन आज की सरकार पूंजी पतियों की सरकार है गरीबों किसानों को पूछा तक नहीं जा रहा है किसानों की हालत अत्यंत सोचनीय है ।डॉ भीमराव अंबेडकर ने कहा था बिजली सब की सामाजिक जरूरत है सरकार इसको पूरा करें संविधान में सबको अधिकार दिया है । हरिश्चंद्र प्रसाद ने कहा कि बिजली के निजीकरण पर रोक लगाई जाए, बिजली में सरकारी निवेश बढ़ाई जाए, राज्य बिजली बोर्ड बहाल की जाए, कर्मचारियों की स्थाई भारती की जाए, फ्लैट रेट बिजली निर्धारित की जाए, किसानों के नलकूपों में मीटर लगाना सरकार बंद करें , बुनकरों एवं अन्य कुटीर धंधों और गरीबों को मुक्त बिजली दी जाए ।
संवाददाता
बरहज ,देवरिया।